बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की के सौजन्य से मासिक धर्म दिवस (मासिक स्वच्छता) के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में आयुष विभाग से आई एसडीएएमओ डा.निशा द्वारा मासिक धर्म व स्वच्छता,एनीमिया तथा बच्चे के जीवन के प्रथम एक हजार सुनहरे दिनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में विस्तार से समझाया तथा इस विषय पर छात्राओं की जिज्ञासा भरे प्रश्नों पर भी जानकारी दी । इस विषय को लेकर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें नारा लेखन प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की छात्रा कुसुम शर्मा ने प्रथम ,नौवीं की छात्रा कशिश ने द्वितीय तथा जमा दो की छात्रा प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त रोल प्ले में भावना,मनीष,प्रीति,रीतिका व नेहा ने भाग लिया ! इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्की इंदु शर्मा,पर्यवेक्षक उषा ठाकुर,विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।