बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर बर्फबारी से मैदानों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। सोमवार शाम कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर व चौपाल के खिडक़ी में बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है। वहीं, सिरमौर के चूड़धार में छह इंच तक हिमपात दर्ज किया गया। ताजा बर्फबारी के बाद अपर शिमला में सडक़ों पर गाडिय़ों की फिसलन शुरू हो गई है। उधर चंबा, पांगी व भरमौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों का पारा माइनस में है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर बाद सोलन, सिरमौर, मंडी, चंबा और शिमला जिला के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई।