अर्की के खनलग गांव में लगी गौशाला में आग,पशु आग की चपेट में आने से हुए घायल ।

बाघल टुडे (अर्की):- गर्मी का मौसम शुरू होते ही अर्की क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है । ऐसा ही एक मामला आग लगने का अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के खनलग गांव में सामने आया है । जहां विगत दिन रविवार को शाम के समय परसराम पुत्र नरोत्तम राम की गौशाला में अचानक आग लगने से उसमें रखा घास व अन्य सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आगजनी की घटना के समय गौशाला के मालिक घर पर नहीं थे और उनकी बेटी ही घर पर थी । गौशाला में अचानक आग लगने से बेटी घबरा गई और उसने इसकी सूचना तुरंत अपने पिता को फोन के माध्यम से दी। गौशाला में आग के कारण उठे धुएं से स्थानीय ग्रामीण भी वहां तुरंत पहुंच गए और उन्होंने गौशाला में बाहर आंगन में बंधे पशुओं को सबसे पहले सुरक्षित निकालने की कोशिश की,परन्तु आग इतनी भड़क चुकी थी कि पशु भी इस भयानक आगजनी की चपेट में घायल हो गए। इस घटना की सूचना वार्ड सदस्य ताराचंद ने फोन के माध्यम से पटवारी को भी दी और सोमवार को पटवारी राधाकृष्ण शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *