बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल में बारिश-ओलावृष्टि के अलर्ट के बीच मंगलवार को दिनभर गर्मी ने खूब तपाया। हालांकि शाम ढलते ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान सोलन, बिलासपुर व शिमला में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को तेज धूप से ऊना जिला का तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री को पार कर गया है। उधर, शिमला में 26.7, सुंदरनगर 37.7, भुंतर 33.2, धर्मशाला 32.0, नाहन 34.9, सोलन 31.0, बिलासपुर 35.0, हमीरपुर 36.7, चंबा 34.4, धौलाकुंआ 38.5 और मनाली में 26.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट अभी भी जारी है। 16 जून तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है।