बाघल टुडे (अर्की):- भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई के सौजन्य से लीग के नवनिर्मित भवन बातल में ईडन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस मौके पर करीब 30 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।हॉस्पिटल के अधिकारी महेंद्र कलसी ने बताया कि इस शिविर में केवल भूतपूर्व सैनिक लीग के सेवानिवृत्त अधिकारियों व उनके परिवारों सहित आम लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया। उन्होंने स्थानीय जनता के साथ साथ अर्की भूतपूर्व सैनिक लीग का भी इस शिविर को आयोजित करवाने का धन्यवाद किया । उन्होने कहा कि भविष्य में भी ईडन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल हर माह लीग के द्वारा विभिन्न बीमारियों के चिकित्सकों को लाकर इस तरह के शिविर लगाते रहेगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग आने वाले समय में इन शिविर में हर तरह का स्वास्थ्य लाभ उठाएं। इस मौके पर लीग के जिलाध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने हॉस्पिटल स्टाफ व उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य लाभ उठाने धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि लीग इस तरह के आयोजन समय समय पर करता रहेगा ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ हासिल कर सके ।