बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती के छात्र ने हितेंद्र ने एनएमएमएस परीक्षा मे जिलाभर मे पांचवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह परीक्षा एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के तीन छात्र हितेंद्र,पियूष और हर्षित उत्तीर्ण हुए है। इस परीक्षा मे सफल बच्चों को प्रति वर्ष ₹12000 की राशि अनुगृहीत की जाती है । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गौर ने विद्यालय के तीनों छात्रों, अध्यापकों तथा इनके अभिभावकों को बधाई तथा शुभकामनायें दी है।