बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में वाइल्ड लाइफ मिशन लाइफ के तहत मेरा प्लास्टिक,मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने इसकी अध्यक्षता की।प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने कहा कि मिशन लाइफ अतीत से सबक लेता है जो हमारे वर्तमान में संचालित होकर हमारे आने वाले भविष्य पर केन्द्रित होता है।हम अपने पर्यावरण को व पृथ्वी को तीन आर रिड्यूस, रीयूज व रिसाइकिल को अपनाकर जीवन जीने लायक रख सकते है तथा हमें बिजली,पानी आदि का जरूरत के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य,विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों ने शपथ भी ली।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,संजय रघुवंशी,सुनीता कुमारी,कांशी राम,कमल सिंह,राजो देवी,चमन लाल पाठक,चन्द्र मणि,ललित कुमार,चमन लाल,बली राम,गोपाल व विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रावमापा घड़याच में वाइल्ड लाइफ मिशन लाइफ के तहत “मेरा प्लास्टिक-मेरी जिम्मेदारी”कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक ।
