बाघल टुडे (अर्की):- बरसात के मौसम में होने वाली आपदा से निपटने के लिए अर्की प्रशासन पूरी तरह से तैयार हो चुका है । जिसको लेकर अर्की उपमण्डल के एसडीएम यादविंदर पॉल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि मानसून का मौसम आरम्भ हो चुका है तथा अधिक वर्षा होने के कारण भूस्खलन,अचानक बाढ़ आने का व प्राकृतिक आपदा अंदेशा बना रहता है ।उन्होने कहा कि यदि इस दौरान कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो उस स्थिति से निपटने के लिए उप मण्डलाधिकारी (नागरिक) अर्की के कार्यालय में एक आपदा प्रबन्धन केन्द्र बनाया गया है ।जिसका दूरभाष नम्बर 01796-220666 व मोबाईल नम्बर 80917-29539 है । किसी भी आपात परिस्थिति में इस नम्बरों पर सम्पर्क करके उचित सहायता हेतू सूचित किया जा सकता है।
अर्की प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार,आपदा की सूचना दूरभाष नंबर 01796-220666 पर दे-SDM यादविंदर पॉल ।
