रावमापा घनागुघाट में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा पर लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार ।

बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट में रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने एक दिवसीय दौरे के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी । इसको लेकर घनागुघाट पंचायत की प्रधान मधुबाला,उप प्रधान प्रवीण कुमार,बीडीसी सदस्या दीपिका कौशल,वार्ड सदस्य देवीचंद,कुलदीप,धर्मपाल,कुसुमलता,उमावती,सावित्री,सोना सहित अन्यों ने घनागुघाट के लिए यह सौगात दिए जाने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु व सीपीएस संजय अवस्थी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है । उप प्रधान प्रवीण कुमार ने कहा कि रावमापा पाठशाला घनागुघाट में विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू होने से स्थानीय पंचायत सहित आस पास की पंचायतों के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले बच्चों को अब घर द्वारा पर इसकी शिक्षा मिलेगी व उन्हें दाड़लाघाट व अर्की का रुख नहीं करना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *