बाघल टुडे (ब्यूरो):- मंडी जिले के गोहर की जासन में अमृतसर निवासी सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा की पांव फिसलने से मौत हो गई। वह अपने परिवार समेत यहां घूमने आए थे। जासन होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के नजदीक जैसे ही वह गाड़ी से बाहर निकले पांव फिसल गया और लगभग 15 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरा । राजेश अमृतसर के छैहरटा के रहने वाले हैं, और उनके बच्चे ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
अर्की के डुमैहर में झूला झूलते हुए 9 वर्षीय बच्ची की हुई मौत ।
- baghaltoday
- February 26, 2023
- 1