Monday, December 4, 2023

जन कल्याण समिति मांजू-पलोग- राहु की हुई बैठक,पानी की सप्लाई न होने को लेकर लोगों में असंतोष ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- जन कल्याण समिति मांजू -पलोग- राहु की त्रैमासिक बैठक राहु गांव के संझेर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान जिया लाल शर्मा ने की ।
बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना,पलोग व खनलग में जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल की सप्लाई को लेकर असंतोष जाहिर किया गया। सभी सदस्यों ने इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की कि तीनो पंचायतों के लोगों को पीने का पानी 12 दिन के बाद उपलब्ध कराया जा रहा है। इस विषय में समिति द्वारा सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी से भी निवेदन किया था कि इस समस्या से निजात दिलाएं। लेकिन पंचायतो में यह समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। समिति के महासचिव कृष्णचन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समस्या को लेकर समिति द्वारा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी कई बार संपर्क किया गया कि पानी की समस्या को हल किया जाए। लेकिन उन्होंने भी अभी तक झूठे आश्वासन ही दिए हैं। समिति के सभी सदस्यों ने विधायक संजय अवस्थी से मांग की है कि वे तीनो पंचायतों में विकराल हो रही पेयजल समस्या कोअति शीघ्र सुलझाया जाए ताकि लोगों को आ रही कठिनाई दूर हो। इस दौरान इस बैठक में गोपाल सिंह कौशल, संतराम पाल्, मेहरचंद कौशल,रतिराम वर्मा, प्रकाश चंद शर्मा,धर्मपाल शर्मा, जीतराम शर्मा और नरेंद्र कौशल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -