बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बातल के आंगनवाड़ी केंद्र मे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना की अध्यक्षता में पोषण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्ता ने सभी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान देखभाल,संतुलित आहार, गर्भवती महिला की चार जांच, सुरक्षित प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के महत्व की जानकारी दी गई । इसके अलावा बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हो इसको लेकर भी जागरूक किया गया,ताकि शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर को भविष्य मे रोका जा सके। इस मौके पर आशा कार्यकर्ता सुनीता बंसल, आशा कार्यकर्ता सुनीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुदेश, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता धन देई, महिला मंडल प्रधान निर्मला सहित गांव की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।