बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में स्वास्थ्य मेले के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य जोगिंद्र सिंह ने की। प्राइमरी हेल्थ सेंटर धुंदन से हेल्थ सुपरवाइजर हेमेंद्र सलारिया,आशा वर्कर चिंतामणी और आशा वर्कर विमला विशेष रूप से उपस्थित रहे। हेमेंद्र सलारिया ने कहा कि यह मेला हैल्थ एंड वैलनेस आरोग्य योजना के तहत प्रदेश में सभी दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से लगाया जाता है। मेले का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार की बीमारियों व बीमारियों के लक्षण और उनका किस प्रकार निदान करना है बारे में लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम में अभिभावकों,बच्चों व अध्यापकों का रक्त चाप की जांच की गई। हेमेंद्र सलारिया की सलाह और मार्गदर्शन को सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों ने अपने जीवन में अपनाने व बुरी आदतों को छोड़ने के लिए अपनी वचनबद्धता दी।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमर सिंह वर्मा,शीला देवी,कांशीराम,सुनीता देवी,कमल सिंह चौहान,राजो देवी,चमन लाल पाठक,ललित कुमार,नेक राम ठाकुर,बली राम,मोहनलाल,राजेश कुमार सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
घड़याच स्कूल में लगाया गया स्वास्थ्य मेला,बच्चों को दी गई स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ।
