बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर एक जागरूकता शिविर लगाया गया । इस मौके पर अर्की न्यायालय की सिविल जज दिव्या शर्मा व उनके साथ अधिवक्ता अजय सिंह कौशल व अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे । सिविल जज दिव्या शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नशा हमारे शरीर के लिए जहाँ घातक है,वहीं मानसिक रूप से भी हमें नुकसान पहुंचाता है । उन्होने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए व शिक्षा की तरफ अपना ध्यान देना चाहिए, ताकि वह आगे चलकर देश निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके ।अधिवक्ता अजय सिंह कौशल ने बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अपने विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम ने अपना जाल बिछाया हुआ है । जिसके जरिए कई लोग इसके शिकार हो रहे है । उन्होने कहा को अगर कोई साइबर क्राइम का शिकार होता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग को दे । वहीं अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर ने यातायात अधिनियम कानून के बारे में बच्चों को जरूरी जानकारी प्रदान की । उन्होने कहा कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करे । कभी भी तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाए ऐसा करने से दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है । उन्होने कहा कि नशे में गाड़ी न चलाए, ऐसा करते पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता है । इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा व अन्य अध्यापक गण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।