बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,उपमण्डल अर्की के अर्जुन खेल मैदान कोटली (शालाघाट) में बुधवार को स्वर्गीय नगीन चन्द पाल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम संस्करण का शुभारंभ हुआ । इस मौके पर जिला परिषद डुमैहर वार्ड की सदस्या आशा परिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं कोटली पंचायत के प्रधान यशपाल कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहे । मुख्यतिथि आशा परिहार ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि खेलों के जरिए खिलाडियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है । खेलों में भाग लेने से जहां अनुशासन पनपता है वहीं काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि सभी नशे से दूर रहकर खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय नगीन चन्द पाल पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे है जिनकी याद में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि आज वह राजनीति में उनके आशीर्वाद से ही है । उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के मार्गदर्शन पर चलती हुई हर वर्ग के लोगों के लिए सदैव कार्य करती रहती है । इस मौके पर उन्होंने जिला परिषद फंड से अर्जुन खेल मैदान कोटली के विस्तारीकरण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की । वहीं उन्होने आयोजन समिति को हर सम्भव सहायता देने का पूर्ण विश्वास दिलाया। बता दे कि इस प्रतियोगिता के फाइनल में विजेता टीम को एक लाख रुपए व उप विजेता टीम को 50 हज़ार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी । इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अर्की मण्डल की अध्यक्ष रीना भारद्वाज,सावित्री कश्यप,वंदना गुप्ता,सरस्वती कश्यप,भूपेंद्र (सागर),नरेंद्र हांडा,विनोद,संजू सहित अन्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस।
- baghaltoday
- August 29, 2023
- 0