बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अंबेडकर सभा की ओर से 14 अप्रैल (रविवार) को बाबा साहब डॉ भीम राव अंबडेकर की जयंती शिव मंदिर दाड़लाघाट में मनाई जाएगी। अर्की अनुसूचित जाति प्रवक्ता संत राम पंवर ने बताया कि समारोह के मुख्यातिथि विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) संजय अवस्थी होंगे। संत राम पंवर ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का सुबह 11 बजे शुभारंभ कर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पंवर ने बताया कि तत्पश्चात विभिन्न वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन,स्वतंत्रता प्राप्ति और भारतीय संविधान निर्माण में उनके योगदान के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। अध्यक्ष सीडी बंसल ने क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध जन,नारी शक्ति,युवक मंडल,महिला मंडल,स्वयं सहायता समूह और अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह स्थल शिव मंदिर दाड़लाघाट में पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े
अंबेडकर युवक मंडल घाट (डुमैहर) ने किया पौधारोपण
- baghaltoday
- August 12, 2024
- 0