बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल कुंहर पंचायत के कुंहर की रहने वाली तनुजय तनवर ने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में अपनी सेवाएं देगी। तनुजय के पिता रमेश तनवर जो कि राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता हैं और माता कांता तनवर गृहिणी हैं अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवांवित महसूस कर रहे है। तनुजय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग से प्राप्त की। उसके उपरांत 11वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा अर्की मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से प्राप्त की। इसके बाद अकाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग – बडूसाहिब (सिरमौर) से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की। वर्ष 2024 में आयोजित एनओआरसीईटी और एसएससी-एमएनएस की परीक्षाओं में उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर तनुजय ने अपनी योग्यता का परिचय दिया। आगामी 2 जून से तनुजय दक्षिण कमांड हॉस्पिटल पुणे में लेफ्टिनेंट के पद पर अपना कार्यभार संभालेंगी। इस उपलब्धि के साथ ही तनुजय ने यह सिद्ध कर दिया है कि बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि दृढ़ निश्चय और निरंतर मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। तनुजय की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।