18 मई को कुनिहार में आयोजित भाजपा की चुनावी रैली में जुटेंगे 15 हज़ार लोग- प्रो0 सिंकदर कुमार

बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 18 मई को कुनिहार के तालाब मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । इस दौरान लगभग 15 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह बात कुनिहार में एक प्रैसवार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद प्रो सिकंदर कुमार ने कही । उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव भाजपा द्वारा विकास के मुद्दों पर लड़ा जायेगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास इस समय न कोई नेता है और न ही कोई नीति है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक अलग पहचान बनी है । भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और 2027 तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है । विश्व की सात सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत सात प्रतिशत की जीडीपी दर से आगे बढ रहा है । महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर औसतन 7.6% थी, वहीं राजीव गांधी के कार्यकाल में यह दर 10.2% थी । अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में महंगाई दर 5.4%रही और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दस वर्ष के कार्यकाल में यह दर 8.4% रही । वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में 4.9% रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण कार्य, धारा 370 हटाने का कार्य, बिलासपुर में एम्स का कार्य, अटल टनल, पीजीआई सैटेलाइट सैंटर ऊना, आईआईआईटी ऊना, मेडिकल डिवाईस पार्क नालागढ़, बल्क ड्रग पार्क ऊना, पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन, मटौर से मंडी फोरलेन, धर्मशाला से शिमला फोरलेन, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का कार्य पूरा हुआ। इसके अलावा 24.82 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। उन्होंने कहा कि 4करोड मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आबंटित किये गये व 13.4 करोड घरों को नल कनेक्शन आबंटित किये गये तथा 12 करोड शौचालय बनाए गए। अप्रैल माह में रिकार्ड जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड का प्राप्त हुआ। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में लगभग 33 करोड के विकास कार्य करवाए गये । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ है आज भारत दुनिया में सबसे अधिक आनलाईन ट्रांजैक्शन करने वाला देश बन गया है । अंत में उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपनी दस गारंटियां पूरी करने में असमर्थ रही है । जिसका जवाब जनता इन चुनावों में लोकसभा की चार व विस की छ: सीटें जीतकर देगी ।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र ठाकुर, रत्न सिंह पाल भाजपा सोलन के जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा, जिला महामंत्री भरत साहनी, राकेश ठाकुर अर्की भाजपा मंडलाध्यक्ष, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा प्रतिभा कंवर,राकेश गौतम जिला सचिव, जयनंद शर्मा विस संयोजक, रूप राम मंडल महामंत्री, महिला मोर्चा मंडलाध्यक्ष रीना भारद्वाज, महिला मोर्चा महामंत्री भावना गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *