बाघल टुडे (अर्की):-मुझे राजनिति में अब करीब 40 वर्ष हो गए है,मैंने बहुत उतार चढ़ाव भी देखे है। चुनाव में लोगों का मन टटोलने का मौका भी मिला है,इस दौरान जो प्यार व सम्मान मोदी के लिए देखा है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यह बात आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोलन जिले के कुनिहार तालाब में शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाना मोदी के नेतृत्व में सम्भव तो हुआ ही है,लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी ने भारत के राजनीति की संस्कृति को बदल डाला है यह सबसे महत्वपूर्ण योगदान है। नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले भारत का आम नागरिक ये मान चुका था कि राजनीति से कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है,यह सब एक ही जैसे है कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह 10 वर्ष पहले देश का आम जनमानस मानता था। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार बनते ही लोगों में यह हिम्मत आई है कि आज वह मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए चल पड़ा है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिला है। उन्होंने कहा कि लोग मोदी के कार्यों से प्रभावित हुए है व तीसरी बार मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहते है । जेपी नड्डा ने चुनावी रैली के दौरान सभी लोगों से भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का आह्वाहन कर मोदी के जीत की हैट्रिक सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया
यह भी पढ़े
आज हो सकता हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान ।
- baghaltoday
- October 14, 2022
- 0