21 मई को दाड़लाघाट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- विद्युत उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत अनुभाग दाड़लाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव शावग,लादी,दाती,घमराड़ू,शिवनगर,खागर,फांंजी,धार,बाग,दावटी में 21 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग दाड़ला के सहायक अभियंता सचिन आर्य ने बताया कि 11 केवी एचटी लाइन के आवश्यक रखरखाव के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *