लक्ष्य ने हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवाँ में हासिल किया पहला स्थान,स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवाँ के लक्ष्य ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 700 में से 655 (93.57%) अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। पूजा रघुवंशी ने 638/700 (91.14%) अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं स्नेहा शर्मा 635/700 (90.7%) अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रूप राम शर्मा व प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने परीक्षा में उतीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *