एसवीएन स्कूल कुनिहार की यशिका जोशी व आस्था शर्मा ने क्वालीफाई किया नीट, बनेगी अब डॉक्टर

बाघल टुडे (अर्की):- एसवीएन स्कूल कुनिहार की दो छात्राएँ यशिका जोशी व आस्था शर्मा ने नीट 2025 परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। दोनों छात्राएँ अब मेडिकल क्षेत्र में अपने सपनों को साकार करने की ओर अग्रसर हैं। एसवीएन स्कूल कुनिहार में पढ़ी दोनो छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,एसवीएन स्कूल व वहाँ के शिक्षकों को दिया है। जिन्होंने उनके आत्मविश्वास को हमेशा बनाए रखा। दोनो छात्राएं एसवीएन स्कूल की मेधावी छात्रा रही है। उन्होंने नियमित अभ्यास सेल्फ-स्टडी और ऑनलाइन गाइडेंस से तैयारी की और एक प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यालय के अध्यक्ष टी.सी. गर्ग ने दोनों छात्राओं की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा एसवीएन विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल हो कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। यह हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और मूल्यों का प्रमाण है।
विद्यालय प्रधानाचार्य पद्मनाभन ने छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि हमने हमेशा बच्चों को सिर्फ अकादमिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाने पर ज़ोर दिया है। यशिका और आस्था की सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।


आस्था ओर यशीका ने छात्रों को संदेश दिया कि एसवीएन स्कूल की यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी छात्र ऊँचाइयों को छू सकता है। वहीं इस मौके पर रामेश्वर ठाकुर, गुरप्रीत बाजवा, राकेश ठाकुर, दीक्षा ठाकुर , दिशा भार्गव , बिमला, तोशिबा, किरण कंवर, हरीश,योगेश, रानी पंवर,बबिता, प्रतिभा, पूजा जोशी ने विद्यालय की इस उपलब्धिओं को पूरे कुनिहार क्षेत्र की प्रेरणा माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *