बाघल टुडे (अर्की):-पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार अर्की पुलिस जब गश्त पर थी तभी उन्हे गुप्त सूचना मिली कि एक कार चालक भारी मात्रा में शराब ले जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर अर्की बाजार के समीप नाकाबंदी की व एक मारुति कार नंबर HP-07C-1666 को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी को चालक 42 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ संजू, पुत्र स्व0 रोशन लाल निवासी गांव दिदु,डाकघर बखालग तहसील अर्की चला रहा था।

पुलिस ने गाड़ी की चैकिंग के दौरान 25 पेटियां (300 बोतलें) देशी शराब बरामद की। पूछताछ पर चालक नरेश कुमार कोई वैध लाईसेंस, दस्तावेज व परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। जिसके उपरांत पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट सन्दीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

