बाघल टुडे (अर्की):- भारतीय राज्य पैंशनर्स महासंघ अर्की इकाई की बैठक लोक निर्माण विभाग अर्की रेस्ट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष देवीरूप शर्मा ने की। वहीं जिला अध्यक्ष बाबूराम कौंडल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान इकाई महामंत्री आर.आर वर्मा ने कहा कि सरकार पैंशनर्स की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और बहुत से वित्तीय लाभ अभी तक नही दिए गए है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबूराम कौंडल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उनके वित्तीय लाभ जो कि संसोधित वेतनमान का एरियर वर्ष एक जनवरी 2016 से लेकर 31 जनवरी 2021 तक का लंबित पड़ा है उसे जारी नहीं किया है। इसके अतिरिक्त पैंशनर्स के अन्य वित्तीय लाभ जो लंबित पड़े हैं उसको लेकर भी पैंशनर्स में भारी रोष है। उन्होने सरकार से जल्द से जल्द लंबित बिल जारी करने की मांग उठाई।
इस बैठक में अर्की इकाई के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

