अर्की के रावमापा मंज्याट मे धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंज्याट में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या रीता ठाकुर ने की। जिन्होंने स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात छात्रों और स्टाफ ने राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सेना अधिकारी व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विद्यासागर शर्मा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग को नमन करते हुए युवाओं से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने कविता पाठ ,समूह गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन कंप्यूटर शिक्षक पूनम शर्मा ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन हुआ। जिसने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्या रीता ठाकुर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक , स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *