बाघल टुडे (अर्की):- हरिजन सेवक संघ शाखा जिला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत भयूॅखरी में दो गरीब असहाय और जरूरतमंद परिवारों को नगद राशि देकर मानवता की मिसाल कायम की गई।
पहले परिवार में करमचंद,जो एक टांग से अपाहिज है और उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं, को मदद दी गई। इनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है और मकान के हालात बहुत खराब हैं। वहीं दूसरे परिवार में सुनीता देवी के बच्चे का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है, उन्हें भी सहायता राशि दी गई।
हरिजन सेवक संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी और भगवान से उनके स्वस्थ होने की मंगल कामना की।
इस मौके पर संघ के सचिव प्रेमचंद धीमान, मुख्य सदस्य खेमराज, भगत राम, ग्राम पंचायत साई के अध्यक्ष जियालाल, और ग्राम पंचायत भयूॅखरी के पूर्व प्रधान राजकुमार राणा भी उपस्थित थे। उन्होंने भी परिवारों को हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया।

