बाघल टुडे (अर्की):- डॉ भीमराव अंबेडकर महासभा अर्की बरसात से आई आपदा प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आई है। महासभा के अध्यक्ष उमा लाल ने बताया कि कैलाश चंद,गांव जडोल पंचायत कोटली,मनीष कुमार पुत्र स्व0 लेखराम गांव बझोट व फूला देवी तथा धर्मचंद गांव शेल चांडा के मकान,शौचालय व गौशालाएं बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गए है।

जिन्हें महासभा की ओर से कपड़े,कंबल ,खाद्य सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उमा लाल ने बताया कि डॉ0 भीमराव अंबेडकर महासभा अर्की समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देती रहती है।

उन्होंने कहा कि महासभा गरीब बच्चों के लिए आर्थिक सहायता,किताबें व स्कूल फीस सहित अन्य सहायता भी प्रदान करती है। इस मौके पर महासभा के सदस्य भी उपस्थित रहे।
