बाघल टुडे (ब्यूरो):- आरबीआई की सख्ती के बाद अब प्रशासनिक और बैंक अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। इसी क्रम में बघाट बैंक सोलन से करोड़ों का ऋण लेकर भुगतान न करने वाले एक डिफॉल्टर को आज पुलिस चौकी सपरून सोलन की टीम ने गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, दिनांक 17 अक्तूबर 2025 को Collector-cum-Assistant Registrar Co-operative Societies Solan की अदालत ने Land Revenue Act 1954 की धारा 75(A) के तहत उक्त डिफॉल्टर के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
डिफॉल्टर, M/S Royal Associates का पार्टनर बताया जा रहा है, जिसने बघाट बैंक सोलन से व्यापारिक उद्देश्य के लिए भारी भरकम ऋण लिया था। तय समय सीमा में ऋण न लौटाने पर बैंक ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया। बैंक की ओर से देनदारी ₹2,10,65,893 (दो करोड़ दस लाख पैंसठ हजार आठ सौ तिरानवे रुपये) बताई जा रही है।
बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद संबंधित डिफॉल्टर अदालत में पेश नहीं हो रहा था। अंततः कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की अनुपालना करते हुए आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन की अदालत में पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, डिफॉल्टर के खिलाफ लोन रिकवरी का मामला पहले से लंबित था। बघाट बैंक सोलन प्रशासन और सहकारी विभाग अब अन्य बड़े डिफॉल्टरों पर भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
