Friday, December 1, 2023

नगर पंचायत अर्की की हुई बैठक,कई मुद्दों पर विस्तार से की गई चर्चा ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- नगर पंचायत अर्की की बैठक कार्यालय नगर पंचायत में अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राज्य वन निगम द्वारा अर्की में रिटेल काष्ठ डिपु बंद करने के लिए मांगी कई एनओसी देने से इंकार किया गया। बैठक में कहा गया कि निगम को यहां डिपु बंद नहीं करने दिया जाएगा। इस बारे सर्वसमति से प्रस्ताव पारित कर वन निगम को भेजा गया। बैठक में अंबेडकर भवन को किसी भी संस्था को न देने का निर्णय भी लिया। बैठक में कहा गया कि इस भवन के रख रखाव के लिए डी.सी.सोलन से धन राशि आई हैं,जिसको जल्द खर्च किया जाएगा। बैठक में विद्युत विभाग की बिजली के बिलों की बकाया राशि देने का निर्णय भी लिया गया तथा साथ ही विभाग से अनुरोध किया गया कि वो नगर पंचायत को देय सरचार्ज का भी जल्द भुगतान करे। मेन बाजार व वार्ड नबर 3 में सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय भी लिया गया। एस.वी.एन. स्कूल को खेल के मैदान की एनओसी देने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में 2 प्राकलन विधवा पेंशन व 1 प्राकलन गृहणी योजना का भी मंजूर किया गया। बैठक में तीन ठेकेदारों की प्रतिभूति राशि वापिस दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में नगर पंचायत डंपिंग साइड पर बनाई जा रही खाद की कीमत भी तय की गई । स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के तहत टैंडर लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि बनेड़ी में पार्किंग के निर्माण के लिए धन राशि मंजूर कर दी गई हैं तथा इसकी निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हवा घर पार्क में डंगा लगाने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को भी उठाया । बैठक में उप प्रधान सुरेन्द्र कुमार, सचिव अजय गर्ग, पार्षद अनुज गुप्ता, भारती वर्मा, धर्मपाल शर्मा, निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता व कन्ष्ठि सहायात रामकरण वर्मा ने भी भाग भी लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -