बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट प्लांट में 19 दिन से ताला लटका है।रविवार को 19वें दिन सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने कंपनी गेट पर एकत्र हुए।गेट से होते हुए स्यार व बस स्टैंड तक आक्रोश रैली निकाली।सैकड़ों ट्रक ऑपरेटरों ने रैली निकालकर अदाणी समूह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ऑपरेटरों ने अदानी समूह के खिलाफ शंख बजाकर विरोध जताया।समस्त सभा के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि अदाणी समूह सारे देश में मनमानी कर रहा है।हिमाचल में ऐसा नहीं चलेगा।
दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट के लिए लोगों के घर और जमीनें उजड़ी हैं।लोग हर दिन पर्यावरण प्रदूषण से बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।अंबुजा चौक में विभिन्न वक्ताओं ने ट्रक ऑपरेटरों को संबोधित करते सरकार के समक्ष मांग रखी कि जल्द से जल्द समस्या का हल निकाला जाए।साथ ही ट्रक ऑपरेटर्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया,तो ट्रक ऑपरेटर उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
ऑपरेटरों ने एकमत होकर इस बात पर जोर दिया कि प्लांट बंद करने के निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाए,ताकि ट्रक ऑपरेटरों व अन्य वर्ग के लोगों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े।गोर रहे कि सरकार की ओर से गठित कमेटी की बैठक सोमवार को होगी,जिसमे कमेटी सरकार के समक्ष रिपोर्ट देगी।अब ट्रक ऑपरेटर को उम्मीद है कि सरकार द्वारा गठित कमेटी ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में रिपोर्ट बनाएगी।