Friday, December 1, 2023

अर्की की रौडी पंचायत के उप प्रधान के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को मिला 14 दिन का जुडिशल रिमांड ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- विकास खंड कुनिहार के तहत आने वाली रौड़ी पंचायत में उपप्रधान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को अदालत ने 14 दिन की जुडिशल रिमांड का फरमान सुनाया है। सोमवार को घटित हुए इस मामले में पंचायत रौड़ी के उपप्रधान जीतराम बिट्टू के साथ आरोपी यशपाल ने रास्ता रोककर धमकाने व इसके पास पड़ी गेंती से वार कर दिया था।वहीं इसके बाद डंगे से धक्का मारकर गिरा दिया। जिससे जीतराम बिट्टू को काफी चोटें आई। इसके अलावा सोशल इंटरनेट पर भी तेजी से मारपीट व गेंती से वार करने की वीडियो जमकर वायरल हो गई। 6 मार्च को घटित इस मामले के बाद ही दाड़लाघाट पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर दिया।वीरवार को आरोपी यशपाल को अर्की न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जुडिशल रिमांड के लिए 14 दिन (23 मार्च) तक कंडा जेल भेजा गया।
पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी यशपाल को वीरवार को अर्की अदालत में पेश किया गया। यहां पर सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपी को 14 दिन का जुडिशल रिमांड पर कंडा जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -