Friday, December 1, 2023

मानव कल्याण समिति अर्की की हुई बैठक,मंज्याट गांव के एक व्यक्ति को इलाज के लिए वित्तीय सहायता देने का लिया गया निर्णय ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक का आयोजन समिति के कार्यालय अर्की में किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रधान मनोहर लाल ने की । बैठक की जानकारी देते हुए सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम समिति के सदस्य प्रेम सिहं पवंर के बड़े भाई स्व० विक्रम सिहं पंवर (गांव बरसणू) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने समाज के प्रति उनकी सेवाओं को याद किया।इसके उपरांत प्रस्ताव पारित कर अर्की अस्पताल में स्टील के आठ बेंच लगाने का निर्णय लिया। इसके लिए राशि निवासी भारतीय अम्बा शर्मा , जिनका जन्म अर्की में हुआ उन्होंने समिति को प्रदान की है।
इसके अलावा सदस्यों ने देवरा पंचायत के मंज्याट गांव के एक जरूरतमंद व्यक्ति को इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया। सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर नगर पंचायत से अनुरोध किया कि पुराना बस स्टैंड अर्की से शीतला माता मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते की मुरम्मत करवाई जाए। इस बैठक में यशपाल जोशी, सी०डी० बंसल,ओमप्रकाश शर्मा व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -