बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत भूमती में एमएमयू कुमारहट्टी के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के गांवों से आए सैंकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान इस शिविर में ऑर्थो, ईएनटी, स्त्रीरोग, बालरोग विशेषज्ञ व मेडिसन के डॉक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर की जानकारी देते हुए स्थानीय पंचायत के प्रधान योगेश गौतम ने बताया कि इस शिविर में लगभग 230 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि शिविर में ग्रामीणों ने एमएमयू से आए चिकित्सकों से स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श भी लिया और जिनके स्वास्थ्य की जांच की गई उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिक समस्या थी उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए कुमारहट्टी में बुलाया गया, ताकि उनके स्वास्थ्य की अच्छी तरह जांच की जा सके। एमएमयू से आए हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप ने बताया कि जो भी रोगी उनके पास कुमारहट्टी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आएंगे,उनके टेस्ट काफी सस्ती दरों पर करवाये जाएंगे। इस दौरान इस शिविर में स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान प्यारेलाल शर्मा,बीडीसी सदस्या आशा शर्मा, उपप्रधान गोपाल ठाकुर, अनन्तराम,मुकेश ,रेखा,कुसुम,निर्मला,सुमन और समाजसेवी लेखराम शर्मा,धर्मेंद्र गौतम,महेंद्र,मनोज ,गोपाल पंवर सहित बहुत से ग्रामीण भी उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान योगेश गौतम ने इस शिविर के सफल आयोजन के लिये पंचायत सभी पंचायतवासियों का धन्यवाद प्रकट किया।